Skip to content

Shri Madan Gopal Saraswat

श्री मदन गोपाल सारस्वत जी का जन्म फ़िरोज़ाबाद नगर के जौंधरी नामक ग्राम में २३ सितम्बर १९२१ को हुआ था | आपका हिन्दी, संस्कृत व आंग्लभाषा पर समान अधिकार था | आपने हिन्दी भाषा के अध्यापक के रूप में इस्लामिया इण्टर कॉलेज में कार्य किया तथा मानसरोवर साहित्य संगम के माध्यम से हिन्दी साहित्य की विभिन्न विधाओं में चिन्तन, मनन व लेखन कार्य में संलग्न रहे | उन्होंने ब्रजभाषा में भी छन्दों की रचना की | उनकी प्रतिनिधि रचनाएँ कर्त्तव्य बोध, बूँद ने कहा, बहार का गीत, मानस के कवि से, जटिल जीवन, पूजा के फूल इत्यादि हैं | उन्होंने वीर, श्रंगार, हास्य इत्यादि रसों में काव्य सृजन किया |